Austria: Winter Olympic के लिए दो माह का प्रशिक्षण ले रहीं Aanchal

  • 3 years ago
2018 में Turkey में international skiing Competition में India के लिए मेडल जीतने वाली Aanchal Thakur अब Winter Olympic games की तैयारियों में जुट गई हैं। Winter Olympic अगले साल China के Beijing में होगा, लेकिन इसके लिए Aanchal Thakur ने अपने भाई हिमांशु ठाकुर के साथ Austria की बर्फीली वादियों में प्रशिक्षण शुरू कर दिया है। करीब दो माह तक आंचल जहां विदेशों में Olympic की तैयारी करेगी, वहीं वह Olympic के लिए क्वालीफाई मुकाबलों में भी भाग लेंगी। आंचल अपने भाई हिमांशु ठाकुर के साथ अगले साल 15 जनवरी तक skiing की ट्रेनिंग लेंगी। इसी दौरान उसे विंटर ओलंपिक के लिए कई देशों में जाकर क्वालीफाई मुकाबले भी खेलने होंगे।