देशों के सुरक्षा सलाहकारों की मीटिंग शुरू, NSA डोभाल बोले- ‘अफगानों की मदद में योगदान देंगे’
  • 2 years ago
अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) की वापसी के बाद क्षेत्रीय सुरक्षा के हालात पर चर्चा के लिए भारत ने 10 नवंबर को बड़ी बैठक बुलाई है। इस महत्वपूर्ण बैठक में ईरान, रूस, ताजिकिस्तान, किर्गिस्तान, कजाखस्तान, उज्बेकिस्तान और तुर्किमेनिस्तान ने हिस्सा लिया। इस बैठक की अध्यक्षता भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल करेंगे। बैठक से पहले एनएसए डोभाल ने दिल्ली में ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान के समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठक की। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में अफगानिस्तान को लेकर चर्चा हुई। ताजिकिस्तान के एनएसए के साथ बैठक में हाल के दिनों में अफगानिस्तान से आतंकवादी खतरों में बढ़ोतरी पर चिंता व्यक्त की गई।
Recommended