बाहुबली मुख़्तार अंसारी और अतीक अहमद की संपत्तियां ज़ब्त करेगा ED, बैंक खातों की होगी जांच

  • 3 years ago
यूपी में योगी सरकार (Yogi Sarkar) माफियाओं के खिलाफ सख्त रवैया अपना रही है... और अवैध कब्जा करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है... इस बीच खबर मिली है कि प्रवर्तन निदेशालय ने माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) और अतीक अहमद (Atique Ahmed) पर शिकंजा कस लिया है.... और वह इनकी संपत्ति को जब्त करेगा...इन दोनों से जेल में ईडी ने बीते हफ्ते लंबी पूछताछ की है... अतीक से गुजरात के साबरमती जेल में और मुख्तार से यूपी के बांदा जेल में पूछताछ की गई है.....