Chhath Puja Kharna 2021: छठ पूजा खरना का प्रसाद तैयार करने की विधि | Boldsky
  • 2 years ago
Chhath is a four-day festival in which Lord Surya is worshipped. This year this festival has started from 08 November which will be celebrated till 10 November. During this festival the women of the house observe a fast and pray for the well being of their children and the household. The second day of Chhath Puja is known as Kharna. It is believed that Chhath Mai is pleased by worshiping Kharna. Special prasad is prepared in Kharna Puja. Know the complete method here.

छठ एक चार दिवसीय त्योहार है जिसमें भगवान सूर्य की उपासना की जाती है। इस साल ये त्योहार 8 नवंबर से शुरू हो चुका है जो 10 नवंबर तक मनाया जाएगा। इस त्योहार के दौरान घर की महिलाएं उपवास रखती हैं और अपने बच्चों और घर की खुशहाली के लिए प्रार्थना करती हैं। छठ पूजा के दूसरे दिन को खरना के नाम से जाना जाता है। मान्यता है कि खरना पूजन करने से छठ माई प्रसन्न होती हैं। खरना पूजा में विशेष तरह का प्रसाद तैयार किया जाता है। जिसकी पूरी विधि जानिए यहां...

#ChhathPujaKharna2021
Recommended