IND vs NZ : आईपीएल के हीरोज की होगी टीम इंडिया में एंट्री, इस दिन टीम सेलेक्‍शन

  • 3 years ago
टी20 विश्‍व कप 2021 के बाद टीम इंडिया को न्‍यूजीलैंड के साथ घरेलू सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में तीन टी20 मैच और दो टेस्‍ट मैच होने हैं. माना जा रहा है कि टी20 विश्‍व कप के बाद भारत के कुछ खिलाड़ी रेस्‍ट कर सकते हैं. इसलिए टीम इंडिया में कुछ नए और युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. खासतौर पर उन खिलाड़ियों को जो आईपीएल 2020 और आईपीएल 2021 में अच्‍छा प्रदर्शन कर चुके हैं. सीरीज में पहले टी20 मैच होंगे और उसके बाद टेस्‍ट मैच होंगे. विश्‍व कप में टीम इंडिया का आखिरी लीग मैच आठ नवंबर को खेला जाएगा. बताया जा रहा है कि अगले ही दिन यानी नौ नवंबर को टीम का सेलेक्‍शन किया जाएगा. बताया ये भी जा रहा है कि कौन कौन से खिलाड़ी रेस्‍ट करेंगे, इसका फैसला बीसीसीआई खिलाड़ियों के बात करने के बाद ही लेगी. 

Recommended