T20 World Cup 2021 IND vs SCO : टीम इंडिया की जीत के 5 सबसे बड़े हीरो

  • 3 years ago
टी20 विश्‍व कप 2021 में टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए एक और कदम आगे बढ़ा दिया है. भारतीय टीम ने आज के मैच में स्‍कॉटलैंड को बहुत बड़े अंतर से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही टी20 विश्‍व कप 2021 की प्‍वाइंट्स टेबल में भी भारी उलटफेर हो गया है. टीम इंडिया अब अपने ग्रुप में तीसरे नंबर पर पहंच गई है. हालांकि पाकिस्‍तान टीम पहले ही नंबर वन पर है और सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई है. न्‍यूजीलैंड की टीम नंबर दो पर है, वहीं अफगानिस्‍तान की टीम को भारत ने पीछे कर दिया है. भारतीय टीम के सेमीफाइनल में जाने के लिए अब न्‍यूजीलैंड को एक मैच हारना होगा. भारत को लीग चरण में अपना आखिरी मैच आठ नवंबर को नामीबिया के खिलाफ खेलना है.