Diwali 2021: चीन को 50 हजार करोड़ का झटका, चीनी सामान नहीं खरीद रहे लोग | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
The festival of lights, Deepawali, which was named for lighting up the lamps, was infiltrated by Chinese lights and chandeliers in the last few years. This time Diwali was not only about happiness, but also to teach a lesson to China. This time more than 1.25 lakh crore business has been done on Diwali. The big thing is that people have cost China 50 thousand crores by not buying Chinese goods.

रोशनी का त्योहार दीपावली जिसका नाम ही दीपों को उज्जवल करने के लिए पड़ा, उसमें बीते कुछ सालों में चीनी लाइटों और झालरों ने घुसपैठ कर ली थी. इस बार दीवाली खुशियों वाली ही नहीं, बल्कि चीन को सबक सिखाने वाली भी रही. इस बार दीवाली पर उम्मीद से ज्यादा सवा लाख करोड़ का व्यापार हुआ है. बड़ी बात ये है कि लोगों ने चीनी सामान ना खरीद कर चीन को 50 हजार करोड़ की चपत लगा दी है.

#Diwali2021 #Deepawali2021 #ChinaProduct

Recommended