देश के बड़े कारोबारियों में से एक आनंद महिंद्रा ने अन्य ट्विटर हैंडल पर पोस्ट वीडियो को री-ट्वीट किया है। इस वीडियो क्लिप में एक डॉगी घर के अंदर से बाहर निकलने का प्रयास करता दिख रहा है। डॉगी को ऐसा महसूस होता है कि दरवाजे पर शीशा लगा हुआ है, जबकि ऐसा कुछ नहीं होता है। डॉगी बेहद आसानी से बाहर निकल सकता था, लेकिन वह पूरी तरह कन्फ्यूज है। इसके बाद डॉगी के साथ मौजूद शख्स जैसे ही दरवाजा खोलता है तो डॉगी तुरंत बाहर निकल आता है।
आनंद महिंद्रा ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा-
हमारी आदत वाले भ्रम को दिखलाने का इससे अच्छा तरीका नहीं हो सकता है। आज बिजनेस में सबसे मूल्यवान कौशल यह जानना है कि इस भ्रम को कैसे तोड़ा जाए।
आनंद महिंद्रा के इस पोस्ट पर आपकी क्या राय है हमें कमेंट्स करके जरूर बताएं।
Anand Mahindra । Mahindra । dog funny videos । dog funny videos tik tok । dog funny comedy । dog funny stand up comedy । dog door training । dog door funny । dog screen door funny ।