Delhi Bazaar नाम से पोर्टल बना रही है दिल्ली सरकार, Arvind Kejriwal से जानें डिटेल | वनइंडिया हिंदी
  • 2 years ago
On the occasion of Diwali, Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal gave a big gift to the businessmen of Delhi on Wednesday. Kejriwal told that a portal named Delhi Bazar is being made under the Delhi government. Every business will be connected to this portal. The merchant of Delhi will be able to sell his goods all over the world with the help of this. Small markets will also be included on this portal.

Diwali के मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal ने बुधवार को दिल्ली के कारोबारियों को बड़ा तोहफा दिया. केजरीवाल ने बताया कि Delhi government के अंतर्गत एक Delhi Bazar नाम से पोर्टल बनाया जा रहा है. इस पोर्टल से हर कारोबारी जुड़ेगा. दिल्ली का व्यापारी इसकी सहायता से पूरी दुनिया में अपनी वस्तुएं बेच सकेगा. इस पोर्टल पर छोटे-छोटे बाजार भी शामिल होंगे.

#DelhiBazaar #ArvindKejriwal #oneindiahindi
Recommended