Delhi-NCR में लगातार बिगड़ रही है हवा, Diwali से पहले बढ़ा Air Pollution | वनइंडिया हिंदी
  • 2 years ago
After remaining ‘poor’ for six consecutive days, the air quality in the national capital entered the ‘very poor’ category for the first time this season on Tuesday. Delhi recorded a 24-hour average air quality index (AQI) of 303 on Tuesday. On Wednesday morning, the air quality at Jantar Mantar up till 5 am was in the ‘very unhealthy’ category with 222.28.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर (Delhi-NCR) में प्रदूषण (Air Pollution) के आंकड़ों के एक ताजा विश्लेषण से पता चला है कि ठंड की दस्तक के साथ ही हवा की गुणवत्ता में गिरावट दर्ज की गई है। दिल्ली-एनसीआर का AIQ बहुत खराब कैटेगरी में रहने की आशंका दिख रही है. दिवाली (Diwali) से पहले ही दिल्ली-एनसीआर की हवा काफी बिगड़ गई है। दिल्ली-एनसीआरकी हवा तीन दिन से लगातार खराब हो रही है. 24 घंटे में एनसीआर के ज्यादातर शहरों के साथ-साथ दिल्ली की हवा बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई है.

#DelhiNCR #Pollution #AQI
Recommended