ऐतिहासिक बटेश्वर पशु मेला शुरू: सात लाख के घोड़े और जैसलमेरी ऊंट पर लोग हुए लट्टू

  • 3 years ago
आगरा जिले का ऐतिहासिक बटेश्वर पशु मेला मंगलवार से शुरू हो गया है। पशु मेले में महंगे घोड़े और ऊंट लोगों के आकर्षण केंद्र बने हुए हैं। मथुरा के गुन्नू व्यापारी का सात लाख रुपये के घोड़े राजू पर खरीदार लट्टू दिखे। गुन्नू ने बताया कि मेले में पांच लाख रुपये तक घोड़े की कीमत लगाई जा चुकी है। जैसलमेरी ऊंट वीरू भी सभी को भा रहा है। इसकी एक लाख रुपये तक कीमत लग चुकी है।

Recommended