दिवाली की रात सड़कों पर 2800 जवान रहेंगे तैनात, 30 छोटे छोटे फायर स्टेशन बनाएं जाएंगे

  • 3 years ago
दिवाली की रात चारों तरफ खुशनुमा माहौल रहता है हर कोई त्यौहार की खुशी में झूम रहा होता है। हर तरफ दिए, मोमबती और बिजली की रौशनी छायी होती है लेकिन इस मौके पर छोटी सी लापरवाही कॉफी नुकसानदय होती है खासकर आगजनी की घटना इस रात आम होती है और ये आगजनी कोई बड़ा नुकसान ना पहुंचा दे उसके लिए दिल्ली फायर सर्विस पूरी तरह से तैयार है। बता दें कि इस दिन दिल्ली फायर सर्विस के लिए इमरजेंसी डे होता है इसके लिए दिल्ली फायर सर्विस ने अपनी पूरी कमर कसी है और इस रात सभी दमकल कर्मचारियों और अधिकारियों छुट्टी कैंसिल की जाएगी। शाम 6:00 बजे से रात 12:00 बजे तक दिल्ली में ऑन ग्राउंड करीब 2800 जवान तैनात होंग

Recommended