Deepotsav 2021: Ayodhya में भव्य 'Deepotsav' की तैयारी, इस बार रचेंगे नया कीर्तिमान | वनइंडिया हिंदी
  • 2 years ago

With only a few days left for Diwali, the preparations for the festival are going on in full swing. At the same time, the first glimpse of Deepotsav was seen in Ayodhya. From Ram ki Paidi to Saryu Ghat, colorful lights have been decorated. The lanes and gates depicting Lord Ram, Hanuman and other significant characters from Ramayana, were illuminated in the city.


अयोध्‍या (Ayodhya) में जारी राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण के बीच यहां दीपावली (Deepawali) धूम-धाम से बनाने की तैयारियां की जा रही है। राम नगरी अयोध्‍या में इस बार भी दीपोत्‍सव (Deepotsav) को लेकर तैयारियां जोरशोर से जारी हैं। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या में 'दीपोत्सव' समारोह के की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। अयोध्या में दीपोत्सव का भव्य नजारा देखने को मिलेगा। यहां त्रेता युग वाली दीपावली मनाने की तैयारी है, जो भगवान राम के 14 साल वनवास काटकर अयोध्‍या लौटने के बाद मनाई गई थी।

#Diwali #Deepotsav #Ayodhya #LaserLightShow #UttarPradesh
Recommended