Delhi School Reopening: आज से खुले नर्सरी से 8वीं क्लास तक के स्कूल, जानिए नियम | वनइंडिया हिंदी
  • 2 years ago
In view of the decreasing cases of corona in the country, the process of opening schools and colleges is progressing rapidly. Now in this episode, the Delhi government has also announced the resumption of schools and colleges in the state. According to the government guideline, not more than 50 percent of the children will be present in a class at a time. Also offline as well as online classes will continue. This is the first time since the pandemic that schools are being reopened for students up to class 8.

देश में कोरोना के कम हो रहे मामलों को देखते हुए स्कूल कॉलेजों को खोलने का सिलसिला तेजी से आगे बढ़ रहा है.अब इसी कड़ी में दिल्ली सरकार ने भी प्रदेश में स्कूलों और कॉलेज को फिर से शुरू करने की घोषणा की है. सरकारी गाइडलाइन के मुताबिक, एक वक्त में एक क्लास में 50 प्रतिशत से ज्यादा बच्चे उपस्थित नहीं होंगे. साथ ही ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन क्लासेज भी चालू रहेंगी. महामारी के बाद से ऐसा पहली बार है जब 8वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए स्कूलों को दोबारा खोला जा रहा है.

#Delhi #SchoolReopen #SchoolReopening
Recommended