T20 WC 2021: Team India को Final की रेस बाहर किया तो भड़के फैंस | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
The exciting start of the ICC T20 World Cup has started. Cricket pundits are telling Pakistan and England team favorites for the title match. Before the start of the World Cup, Team India was considered to be a strong contender for the title, but after the defeat of Team India against Pakistan, now the speculation of cricket experts has changed regarding Kohli's team. In his tweet, Aakash Chopra has described England and Pakistan as the contenders for the final.


आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) का रोमांचक आगाज हो गया है. क्रिकेट पंडित पाकिस्तान (Pakistan) और इंग्लैंड (England) टीम खिताबी मुकाबले लिए फेवरेट बता रहे हैं. वर्ल्डकप की शुरुआत से पहले टीम इंडिया (team India) को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की हार के बाद कोहली की टीम को लेकर अब क्रिकेट एक्सपर्ट का अनुमान बदल गया है. आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपने ट्वीट में इंग्लैंड और पाकिस्तान को फाइनल का दावेदार बताया है.


#T20WorldCup #AakashChopra #TeamIndia

Recommended