देश के सबसे महंगे वकीलों ने दिलाई आर्यन खान को बेल, SRK के बेटे को माननी होंगी अदालत की ये 7 शर्तें
  • 2 years ago
Legal Team of Aryan Khan: जेल में 25 दिन बिताने और तीन अदालतों में लंबी लड़ाई लड़ने के बाद आखिरकार बॉलीवुड सुपरस्टार (Bollywood Superstar) शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को जमानत मिल गई। मगर इस केस की सबसे खास बात रही, इसमें आर्यन की पैरवी करने वाले देश के दिग्गज वकील, जिनकी गिनती भारत के सबसे महंगे वकीलों में भी की जाती है। चाहे पूर्व एडिशनल सॉलिसिटर जनरल मुकुल रोहतगी (Mukul Rohatgi) हों या फिर संजय दत्त (Sanjay Dutt) से लेकर सलमान खान (Salman Khan) और रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) तक की पैरवी कर चुके सतीश मानशिंदे (Satish Manshinde) या फिर अमित देसाई (Amit Desai) और रूबी सिंह आहूजा (Ruby Singh Ahuja), अदालत में आर्यन का पक्ष रखने के लिए किंग खान (King Khan) की लीगल फर्म करंजावाला एंड कंपनी (Karanjawala & co) ने निचली अदालत से लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) तक, धुरंधर वकीलों की फौज खड़ी कर दी। जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में एक नजर बॉलीवुड के बादशाह की लीगल टीम पर....
Recommended