आस्था का सैलाब: राधाकुंड में डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, गूंजे राधे-राधे के जयकारे

  • 3 years ago
मथुरा में अहोई आष्टमी के पावन पर्व पर राधाकुंड और श्यामकुंड आस्था की आभा से जगमगा उठे। किसी को संतान सुख की चाह तो कोई मनोकामना पूरी होने पर श्रीधाम राधाकुंड पहुंचा। श्रद्धा, भक्ति और विश्वास से जुड़े अहोई अष्टमी मेला के दौरान डेढ़ लाख से अधिक दंपतियों ने राधारानी कुंड में डुबकी लगाई। बृहस्पतिवार की सुबह से ही राधाकुंड के घाटों पर भीड़ दिखाई देने लगी थी। शाम होने तक भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। रात 12 बजे महास्नान शुरू होकर शुक्रवार की सुबह चार बजे तक चला। हर कोई राधे की भक्ति में डूबा नजर आया। जिधर देखो उधर भक्ति की चादर ओढ़े श्रद्धालु श्रीराधा कृपा कटाक्ष का पाठ करते दिखाई दे रहे थे।

Recommended