भारी दबाव के बाद बच्चों की Data Privacy को लेकर गंभीर हुई Tech Companies, ला रही है सुरक्षा फीचर्स

  • 3 years ago
Data Privacy of Kids on Social Media: बड़ों की तरह, बच्चों को अपनी ऑनलाइन पहचान चोरी होने और दुरुपयोग होने का खतरा हो सकता है। बच्चे की गोपनीयता को बनाए रखना मुश्किल हो सकता है क्योंकि वे यह नहीं समझ सकते हैं कि ऑनलाइन साझा करने के लिए कौन सी जानकारी सुरक्षित है, या उन साइटों और उपकरणों पर डिफ़ॉल्ट गोपनीयता सेटिंग्स क्या हैं जो वे उपयोग कर रहे हैं। इस बीच दुनियाभर में अभिभावकों के दबाव के बाद कोई सोशल साइट्स भी बच्चों की डाटा प्राइवेसी से जुड़े सेटिंग्स ला रही हैं। क्या है वो तरीके जिनसे आप रख सकते हैं अपने बच्चे की डाटा को सुरक्षित आइये जानते हैं....

Recommended