अब बच्चें भी खाएंगे बची हुई दाल, सिर्फ आपको करना है ये काम

  • 3 years ago
हिंदुस्तान के घरों में दाल एक जरूरी खाना है या यूं कहे कि खानों का राजा है. लगभग हर दूसरे दिन दाल हर घर में बन ही जाती है. फिर चाहे वो आलू की सबज़ी हो या अचार , या फिर आलू की कलौंजी कोई भी हो दाल का कॉम्बो हर किसी के साथ चल ही जाता है. हर घर में ऐसा होता है कि अगर किसी ने कम खाया है या खाना ज्यादा बन गया या आप बाहर खा आये तो घर में खाना बच ही जाता है. ऐसे में आप सोचती होंगी कि बचे खाने का क्या किया जाए. 
#newsnationtv, #daalrecepie, #sambharrecepie, #health, #lifestyle

Recommended