सबसे ज्यादा आत्महत्या के बारे में सोचती हैं औरतें, देखें वीडियो

  • 3 years ago
शोधकर्ताओं की एक टीम ने बताया है कि अमेरिका में नर्सें अन्य सामान्य कर्मचारियों की तुलना में सबसे ज्यादा आत्महत्या के बारे में सोचती हैं. और जो ऐसा करती हैं उनके बारे में किसी को बताने की संभावना कम होती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक  जिन लोगों ने आत्महत्या के विचार की सूचना दी थी, उन्होंने यह भी कहा कि अन्य लोगों की तुलना में वह किसी से इमोशनल सपोर्ट के लिए प्रोफेशनल मदद भी नही लेतीं.
#newsnationtv, #nationalsurvey, #studies, #suicide, #suicidecases