T20 WC 2021 Ind vs Pak: Team India's First World Cup with defeat against Pakistan | वनइंडिया हिंदी

  • 2 years ago


In the ICC T20 World Cup, India lost their first match against Pakistan by 10 wickets. With this, Pakistan has changed history. Actually, Pakistan managed to win in any ICC World Cup against India. Earlier, India had won every time, but now under the captaincy of Virat Kohli, India's order of being Ajay has been broken. India had set a target of 152 runs, but due to the brilliant innings of Babar Azam and Mohammad Rizwan, Pakistan won the match in 17.5 overs, this happened for the first time in ICC World Cup history when Pakistan defeated India, Indian captain Virat Kohli A shameful record has been registered in his name.



आईसीसी टी20 विश्व कप में भारत को अपने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ पाकिस्तान ने इतिहास बदल दिया है। दरअसल, पाकिस्तान भारत के खिलाफ किसी आईसीसी विश्व कप में जीत हासिल करने में कामयाब रहा। इससे पहले हर बार भारत ने जीत दर्ज की थी, लेकिन अब विराट कोहली की कप्तानी में भारत का अजय रहने का क्रम टूट गया है। भारत ने 152 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की शानदार पारियों के दम पर पाकिस्तान ने 17.5 ओवर में मैच जीत लिया, ये आईसीसी वर्ल्डकप इतिहास में पहली बार हुआ जब पाकिस्तान ने भारत को हराया है, भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

#T20WC2021 #IndvsPak #ViratKohli

Recommended