Bangladesh में हिंदुओं पर हमले के विरोध में 150 देशों में ISKCON का प्रदर्शन | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
As many as 700 ISKCON temples across 150 countries in the world will hold a 12-hour worldwide protest on Saturday following the Noakhali temple vandalisation in Bangladesh last Friday, leading to two deaths. The devotees will protest from 10.00am to 10.00pm and conduct a day-long prayer. In the evening, the devotees will light candles in memory of those who died during the violence in Bangladesh. Watch video,

Bangladesh में Druga पंडालों में तोड़फोड़, हिंदुओं पर हमले और सांप्रदायिक हिंसा के खिलाफ आज ISKCON संस्था ने दुनियाभर के करीब 150 देशों में कीर्तन के जरिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया. खबर है कि हमले के विरोध में दुनियाभर के करीब 700 इस्कॉन मंदिर के पुजारियों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में नई दिल्ली से लेकर वाशिंगटन डीसी, पर्थ से लंदन, डरबन से टोरंटो तक लोग जुड़ें. इन्होंने बांग्लादेश में इस्कॉन सदस्यों, अन्य हिंदुओं और अल्पसंख्यकों पर हुए हमलों के विरोध में एकजुटता दिखाई. देखिए वीडियो

#ISKCON #Bangladesh

Recommended