Karwa Chauth 2021: करवा चौथ व्रत से पहले और बाद में क्या खाना चाहिए क्या नहीं | Boldsky

  • 3 years ago
Karva Chauth 2021 Date: The day of Karva Chauth is special for every married person. Especially for those women who are newly married, they probably do not know what to eat in the morning and why to eat. Many times you must have seen that some women become ill after observing the fast of Karva Chauth. In the fasting of Karva Chauth, fasting is done by keeping hungry throughout the day, so the morning sargi is very special. On this day, for the long life of the husband, women start preparing for Karva Chauth very early, but the day before the fast and the time after breaking the fast is very important in terms of health, because a small One carelessness can spoil your health and festival. If you do not eat anything in the morning, then you can get sick, so it is very important to know what you should eat before sunrise in the morning.

Karva Chauth 2021 Date: करवाचौथ का दिन हर सुहागिन के लिए खास होता है. स्पेशली उन महिलाओं के लिए जिनकी नई-नई शादी हुई हो, उन्हें शायद ये नहीं पता कि सुबह उठकर क्या खाना चाहिए और क्यों खाना चाहिए. कई बार आपने देखा होगा कि कुछ महिलाएं करवाचौथ का व्रत रखने के बाद बीमार हो जाती हैं. करवाचौथ के व्रत में दिनभर भूखा रखकर किया जाता है, इसलिए सुबह की सरगी बेहद खास होती है. इस दिन पति की लंबी आयु के लिए महिलाएं करवाचौथ (Karva Chauth) की तैयारी बहुत पहले से ही शुरू कर देती हैं, लेकिन व्रत के एक दिन पहले और व्रत खोलने के बाद का समय सेहत के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि एक छोटी सी लापरवाही आपके सेहत और त्योहार को बिगाड़ सकती है. अगर आपने सुबह उठकर कुछ नहीं खाया तो आप बीमार हो सकती हैं, इसलिए ये जानना बहुत जरूरी है कि आपको सुबह सूर्य निकलने से पहले क्या खाना चाहिए.

#KarwaChauth2021

Recommended