कान में क्यों होती है खुजली । कान में होने वाली खुजली से छुटकारा पाने के उपाय । Boldsky
  • 3 years ago
The problem of itching in the ear seems to be common. But if not taken care of at the right time, the problem can become serious. The ear is an important part of our body through which we do the work of hearing. If there is any kind of problem or infection in the ear, then the problem of itching starts. In many cases, the problem of itching in the ear can be due to the skin related problem psoriasis or dermatitis. Those using the ear machine may experience slight itching in the ear. The problem of itching can arise due to excessive accumulation of dirt in the ear canal. Other symptoms can be seen due to ear itching, such as pain in the ear, something running in the ear or hearing loss in the ear, etc. In such a situation, a doctor should be diagnosed and treated, so that the problem of itching can be cured. Let us tell you in detail about the cause of itching in the ear in today's article.

कान में खुजली की समस्या वैसे तो आम सी लगती है। लेकिन उचित समय पर ध्यान न दिया जाये तो समस्या गंभीर हो सकती है। कान हमारे शरीर एक अहम भाग है जिसके माध्यम से हम सुनने का काम करते है। यदि कान में किसी तरह की समस्या या संक्रमण का प्रभाव हो, तो खुजली की समस्या होने लगती है। बहुत से मामले में त्वचा संबंधित समस्या सोरायसिस या डर्मेटाइटिस होने से कान में खुजली की समस्या हो सकती है। कान में मशीन का उपयोग करने वालो को थोड़ी खुजली का अनुभव कान में हो सकता है। कान की नली में अत्यधिक मैल जमने के कारण खुजली की समस्या पैदा हो सकती है। कान खुजली पैदा होने से अन्य लक्षण नजर आ सकते है जैसे कान में दर्द, कान में कुछ बहना या कान से कम सुनाई देना आदि। ऐसा में चिकिस्तक से निदान व उपचार करवाना चाहिए, ताकि खुजली की समस्या ठीक किया जा सके। चलिए आज के लेख में आपको कान में खुजली होने के कारण के बारे में विस्तार से बताते हैं।

#EarProblems
Recommended