Corona Vaccination India: Surat में fully vaccinated लोगों को खिलाया गया free locho | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
India has hit the milestone of administering 100 crore doses of COVID-19 vaccines today. The total vaccine doses administered in the country crossed 100 crore on October 21. India joined the billion-dose club by administering one billion COVID vaccine doses along with China. To mark India’s achievement, eatery shop owner in Surat gave free 'locho' to fully vaccinated people.

कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ भारत ने टीकाकरण अभियान (vaccination campaign) में एतिहासिक लक्ष्य हासिल किया है. कोरोना वैक्सीन के 100 करोड़ डोज का आंकड़ा पूरा कर इतिहास रच दिया है। वहीं इस मौके पर देश के अलग अलग हिस्सों में इस अहम मौके पर जश्न मनाया। भारत की इस बड़ी उपलब्धि को सेलिब्रेट करने के लिए सूरत (Surat) में एक भोजनालय की दुकान के मालिक ने fully vaccinated लोगों को Free में 'Locho' दिया। सूरत शहर की दुकानों में सुबह-सुबह लोग लोचा खाने के लिए लाइन लगाते हैं. सूरत के स्ट्रीट फूड (Surat Street Food) को देखकर ही लोगों के मुंह में पानी आ जाता है। ऐसे में व्यापारी ने दुकान पर आने वाले पहले 100 लोगों को फ्री में लोचो खिलाने की स्कीम रखी।

#100crorevaccination #india #AIIMS
Recommended