Singhu Border Murder Case: कांग्रेस पर हमलावर हुए विजय सांपला, बोले अब निभाएं फर्ज | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
The rhetoric is going on in the case of murderon the Singhu border. National Commission for Scheduled Castes Chairman Vijay Sampla has surrounded the Congress on this issue. He said that the CM of Punjab is a Dalit, he goes to Lakhimpur and talks about donating 50 lakhs. In such a situation, he should also fulfill his duty towards Punjab. A Dalit was brutally murdered, video was made but he did not say a word on it.

सिंघु बॉर्डर पर हुई हत्या के मामले में बयानबाजी का दौर जारी है। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला ने इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा है। उन्होंने कहा कि पंजाब के सीएम दलित हैं, वे लखीमपुर जाकर 50 लाख के दान की बात करते हैं। ऐसे में उन्हें पंजाब के प्रति भी उन्हें अपना फर्ज निभाना चाहिए। एक दलित की निर्मम हत्या की गई, वीडियो बनाकर डाला गया लेकिन उन्होंने इस पर एक शब्द नहीं कहा।

#SinghuBorderMurderCase #VijaySampla #Congress

Recommended