38 साल में अखिलेश यादव तो 39 में मायावती बन गई थीं सीएम, ये हैं सबसे कम उम्र के यूपी के 6 मुख्यमंत्री

  • 3 years ago
UP Politics: उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा सूबा,,,..कहते हैं इसी सूबे से केंद्र की सत्ता का रास्ता जाता है....यहां का चुनाव दिल्ली का सेमीफाइनल कहलाता है....उसी उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ (CM Yogi), मायावती (Mayawati) और मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) समेत अब तक 21 लोग सीएम की कुर्सी पर विराजमान रहे हैं....लेकिन इनमें से आज उन मुख्यमंत्रियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने बेहद कम उम्र में देश के सबसे बड़े राज्य की कमान संभाली यानी कम उम्र में सूबे से सीएम रहे हैं....

Recommended