Spicy Food खाने के बाद Body में क्या होता है ? | Spicy Food Side Effects | Boldsky

  • 3 years ago
हम में से कई ऐसे लोग हैं, जिन्हें खाना बिना मिर्च के पसंद नहीं आता है। मिर्च मसालों से भरपूर खाने का स्वाद काफी लोगों को अच्छा लगता है। लेकिन क्या आप जानते हैं इन मिर्च मसालों से आपके सेहत पर कैसा असर पड़ता है? एक्सपर्ट्स का कहना है कि मिर्च में कैप्साइसिन (capsaicin) नामक एक सक्रिय संघटक होता है, जो आपके स्वस्थ शरीर में कई तरह की समस्याओं को बढ़ा सकता है। आज हम आपको बताएंगे कि मिर्च और मसालेदार खाने से आपके शरीर पर किस तरह का असर पड़ सकता है |

#SpicyFood #SpicyFoodBenefits