Singhu border हत्याकांड में 16 अक्टूबर को गिरफ्तार किये गए तीन निहंग आरोपियों- नारायण सिंह, भगवंत सिंह और गोविंद प्रीत सिंह- को सोनीपत कोर्ट ने 6 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. तीनों आरोपियों ने जज के सामने कबूला कि उन्होंने ही लखबीर सिंह की हत्या की है. हालांकि उनके वकील ने कबूलनामे से इनकार किया है.