Hair में Salt लगाने से क्या होता है ? | Hair par Namak lagane se kya hota hai ? | Boldsky
  • 3 years ago
नमक का इस्तेमाल खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है. नमक के बिना खाने में कोई टेस्ट नहीं आता. खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ ही नमक स्किन और बालों के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है. नमक त्वचा के लिए एक बेहतरीन स्क्रब की तरह काम करता है और स्किन से डेड सेल्स को हटा कर त्वचा को साफ करता है. बालों के लिए भी नमक काफी फायदेमंद होता है. नमक (Balon Par Kaise Lagaye Namak) में आयोडीन की मात्रा ज्यादा होती है जो कि स्कैल्प की त्वचा को साफ करता है. आइए जानते हैं बालों में नमक कैसे लगाएं.

#SaltinHair #HairCareTips
Recommended