वीडियो: काली नदी में चार लोग डूबे, पिता-पुत्र की मौत, परिवार में मचा कोहराम

  • 3 years ago
एटा जनपद में गुरुवार को बड़ी घटना घटित हो गई। मिरहची कस्बा के पर्यटन स्थल अतरंजीखेड़ा पर बनी मजार पर जात के लिए आए लोग काली नदी पर गए थे। एक नौ वर्षीय बालक काली नदी में डूबने लगा जिसे बचाने के लिए तीन अन्य लोग नदी के पानी में उतरे लेकिन दो की मौत हो गई। एक व्यक्ति को बचाया गया है वहीं एक की तलाश जारी है।

Recommended