Delhi governmen ने लॉन्च किया देश का मेंटर कार्यक्रम , Kejriwal बोले बच्चों का भविष्य सुधरेगा

  • 3 years ago
दिल्ली सरकार ने सोमवार को प्रदेश के सरकार स्कूलों के लिए 'देश के मेंटर' नाम का एक प्रोग्राम लॉन्च किया। इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के शिक्षा के क्षेत्र में गजब की सकारात्मकता है। कुछ दिन पहले हमने 'देशभक्ति पाठ्यक्रम' और 'हैप्पीनेस करीकुलम' की शुरूआत की थी। सबलोग इसे कौतूहलवश देख रहे थे, लेकिन इसकी महक विदेशों तक पहुंच गई है।

Recommended