T20 WC 2021: DRS will be used in UAE, each team will get 2 DRS in an Innings | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago


It is now 7 weeks for the start of the T20 World Cup, all the teams have also announced their 15-man squad, the T20 World Cup is being played for the first time since 2016, it will be organized in Australia in 2020. It was to be held but in view of the case of Corona, it could not be organized, then in 2021 it was decided in India, but in India too, the cases of Corona continued to increase and then it was shifted to UAE, ICCs postponed the T20 World Cup. A big decision has been taken, this time DRS will be used for the first time in this small format big tournament.



टी20 वर्ल्ड कप के शुरू होने में अब 7 हफ्ते भर का समय रह गया तमाम टीमों ने अपने- अपने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान भी कर दिया है, 2016 के बाद पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है, 2020 में इसका आयोजन ऑस्ट्रेलिया में होना था लेकिन कोरोना के मामले को देखते हुए इसका आयोजन नहीं हो सका फिर 2021 में इसका आयोजन भारत में तय हुआ था, लेकिन भारत में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ते गए और फिर इसको यूएई शिफ्ट कर दिया गया, आईसीसीस ने टी20 विश्व कप को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है, इस बार होने वाले इस छोटे फार्मेट के बड़े टूर्नामेंट में पहली बार डीआरएस का इस्तेमाल किया जाएगा।

#T20WC2021 #ICC #DRS

Recommended