Navratri 2021: नवरात्रि पूजा में इस प्रकार दिया जलाने से पूर्ण होंगी कामनाएं

  • 3 years ago
Navratri 2021: सनातन धर्म में दीपक को प्रकाश द्योतक माना गया है और प्रकाश ज्ञान का। परमात्मा से हमें संपूर्ण ज्ञान की प्राप्ति हो इसलिए हिंदू धर्म में दीप प्रज्वलन करने का विधना है। कोई भी पूजा हो या किसी समारोह का शुभारंभ, समस्त शुभ कार्यों में दीपक प्रज्ज्वलित किया जाता है। नवरात्रि में कलश स्थापना (Kalash Sthapana) का जितना महत्व होता है उतना ही महत्व अखंड ज्योति का। मान्यता है की अखंड ज्योति से या मां के पूजन के समय दीपक जलाने से माता रानी भक्तों पर अति प्रसन्न होकर उनके सारे दूख दूर होने का आशीर्वाद प्रदान करती है। परंतु दीपक जलाने के कुछ नियम होते हैं. इस लिए मां की पूजा करने के समय या अखंड दीपक जलाते समय इन नियमों का जरूर ध्यान रखना चाहिए।

Recommended