वाराणसी में दुर्गा पूजा की तैयारियां शुरू, 251 पंडाल लगेंगे

  • 3 years ago
बनारस में दुर्गा पूजा की तैयारियां हो गईं शुरू। सात अक्तूबर से शुरू हो रहे नवरात्र। काशी में दुर्गा पूजा पर 251 पंडाल लगेंगे। डॉक्टर बन कोरोना रूपी महिषासुर का वध करेंगी मां दुर्गा। पुलिस कमिश्नर ने सख्ती से कोरोना नियमों का पालन कराने को कहा। मूर्तिकार दुर्गा माता की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में लगे।

Recommended