Babar Azam leaves Gayle, Kohli behind, fastest to score 7000 runs in T20 | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Pakistan captain Babar Azam made another achievement in his name on Sunday. Babar Azam became the fastest batsman to complete 7000 runs in the shortest format of cricket. He achieved this position in the National T20 Cup match. Babar, who is captaining Central Punjab in the National T20 Cup, crossed the 7000-run mark in the shortest format of cricket in his 187th innings. With the help of Azam's 59-run innings, his team won. This was Southern Punjab's sixth consecutive defeat in the tournament. With this Babar Azam left behind Chris Gayle and Virat Kohli.

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने रविवार को एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली। बाबर आजम क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे तेजी से 7000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने नैशनल टी20 कप के मुकाबले में यह मुकाम हासिल की। नैशनल टी20 कप में सेंट्रल पंजाब की कप्तानी कर रहे बाबर ने 187वीं पारी में क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में 7000 रन का आंकड़ा पार किया। आजम की 59 रन की पारी की मदद से उनकी टीम ने जीत हासिल की। यह सदर्न पंजाब की टूर्नमेंट में लगातार छठी हार थी। इसके साथ ही बाबर आजम ने क्रिस गेल और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया।

#BabarAzam #ViratKohli #ChrisGayle
Recommended