अजय मिश्रा बोले- भाजपा के 3 कार्यकर्ताओं, किसानों द्वारा लगाए गए आरोपों को किया खारिज

  • 3 years ago
लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Violence) में हिंसा को लेकर इस वक्त उत्तर प्रदेश में राजनीतिक अखाड़ा बना गया है। योगी सरकार (Yogi Govt) मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कर रही है तो इस घटना को लेकर पूरा विपक्ष एक साथ राज्य की बीजेपी सरकार (BJP Government) पर हमला करने के लिए टूट पड़ा है। विपक्षी दलों (Opposition Parties) के नेता लखीमपुर खीरी की दौड़ लगाने की कोशिश कर रहे हैं, हालांकि प्रशासन सख्त है और प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव समेत कई नेताओं को हिरासत में ले लिया गया है। इस बीच घटना पर विपक्ष के बवाल को लेकर उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह (Sidharth Nath Singh) भड़क उठे। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष लाशों पर राजनीति कर रहा है। जबकि विवाद की बजा एमओएस अजय मिश्रा ने सभी आरोपों को खारिज किया है।

Recommended