ICC T20 World Cup 2021: ICC का बड़ा फैसला, दर्शकों की एंट्री को लेकर किया ये ऐलान | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
The ICC has taken a big decision regarding the T20 World Cup starting from October 17 in UAE and Oman. 70 percent of the spectators have been allowed in the matches of the T20 World Cup. The ICC and the tournament's host BCCI have got approval from the UAE government. The ICC has issued a statement and informed that we and the BCCI had a thorough discussion with the local administration regarding the number of spectators in the field.

यूएई और ओमान में 17 अक्टूबर से शुरू हो रहे टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup 2021) को लेकर आईसीसी (ICC) ने एक बड़ा फैसला लिया है. टी20 विश्वकप के मैचों में 70 फीसदी दर्शकों के आने की अनुमति दी गई है. आईसीसी और टूर्नामेंट की मेजबान बीसीसीआई (BCCI) को यूएई की सरकार की तरफ से इसकी मंजूरी मिल गई है. आईसीसी ने एक बयान जारी कर जानकारी दी है कि मैदान में दर्शकों की संख्या को लेकर हमनें और बीसीसीआई ने स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर गहन विचार विमर्श किया.

#T20WorldCup2021 #ICC #BCCI

Recommended