MP Police का खुलासा, तस्कर ने 75 बांग्लादेशी लड़क‍ियों से की शादी, 200 बनी कॉलगर्ल | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
मध्य प्रदेश पुलिस के हाथ सेक्स रैकेट चला ने वाला एक बड़ा सरगना हथे चढ़ा है, और जब पुलिस ने उस से पूछताछ की तो ऐसे खुलासे हुए जिसे सुनकर पुलिस के भी होश उड़ गए, आइए आप को बता थे है तस्कर ने क्या-क्या खुलासे किए है. दरअसल इंदौर पुलिस की गिरफ्त में आये बांग्लादेशी लड़कियों के तस्कर मुनीर उर्फ़ मुनीरुल ने 200 से ज्यादा बांग्लादेशी लड़कियों को लाकर जिस्मफिरोशी के धंधे में धकेला था. 5 साल से वो इस धंधे में है. आरोपी 75 लड़कियों से अब तक शादी कर चुका है.

#Indore #SexRacket #BangladeshiGirl