IND W vs AUS W Test Match: Smriti Mandhana ने शतक जड़ रचा इतिहास | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Indian women's cricket team's veteran opener Smriti Mandhana has created history by scoring a century in the Day Night Test match being played against Australia. Smriti De Knight has become the first Indian woman cricketer to score a century in a Test match. 25-year-old left-handed batsman Smriti completed her century in 170 balls. However, she got out after scoring 127 runs in 216 balls. Smriti hit 22 fours and a six in her innings.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Woman Cricket Team) की अनुभवी सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti mandhana) ने ऑस्ट्रेलिया (IND W vs AUS W Test Match) के खिलाफ खेले जा रहे डे नाइट टेस्ट मैच में शतक जड़कर इतिहास रच दिया है. स्मृति डे नाइट टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाली भारत की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। 25 वर्षीय बाएं हाथ की बल्लेबाज स्मृति ने 170 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. हालांकि वो 216 गेंद पर 127 रन बनाकर आउट हो गई. स्मृति ने अपनी पारी में 22 चौके और एक छक्का जड़ा.

#SmritiMandhana #INDWvsAUSWTestMatch #IndianWomenCricketTeam