Shukla Paksh: पहले ओटीटी सुपरस्टार Pratik Gandhi का ये है 14 साल का सफ़रनामा

  • 3 years ago
#Bhavai #PratikGandhi #प्रतीकगांधी

'Scam-1992' के बाद लोगों की जुबान पर Pratik Gandhi का नाम चढ़ गया। अब वो जल्दी ही फिल्म ‘Bhavai’ में नजर आने वाले हैं। 14 साल की तपस्या के बाद उन्हें पहली फिल्म मिली जिसमें वो लीड रोल निभा रहे हैं। Pankaj Shukla से बातचीत में उन्होंने बताया कि उन्हें ऊपर वाले ने कोई लिफ्ट मुहैया नहीं करवाई। मेहनत की सीढ़ियां चढ़कर वो यहां तक पहुंचे हैं। देखिए प्रतीक गांधी का शुक्ल पक्ष

Recommended