Pitru Paksha 2021: श्राद्ध के लिए इन 7 धामों का है विशेष महत्व | Gaya | Haridwar | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago


India has several cities located along Holy Rivers Ganges and Godavari where people perform death rituals to liberate the souls of their loved ones. Though some places have greater reverence for pind daan (Post death rituals), asthi visarjan(ashes immersion) or Shradh.


सनातन धर्म में पितृपक्ष (Pitru Paksha) में पितरों की पूजा और पिंडदान ( Pind Daan) का विशेष महत्व बताया गया है। इस साल पितृपक्ष 21 सितंबर से शुरू हो चुके हैं और 6 अक्टूबर तक चलेंगे। सनातन हिंदू धर्म में मान्यता है कि मृत्यु के बाद भी हमारे पूर्वज और परिजन पितरों के रूप में पितर लोक में वास करते हैं। उनकी तृप्ति के लिए पितृ पक्ष में पिंडदान या श्राद्घ का विधान है। यूं तो देश के कई स्थानों में पिंडदान किया जाता है (Holy Places For Shraddh And Pind Daan) लेकिन कुछ विशेष स्थान ऐसे हैं जहां पिंडदान करना बेहद फलदायी माना जाता है।

#gaya #PitruPaksha #Hindus #HolyDip #HolyPlacesForShraddh

Recommended