बैंक में पैसे रखने पर हो रहा घाटा, दस साल में 9.25 से 5 फीसदी रह गई ब्याज दर, आम लोगों को नुकसान

  • 3 years ago
Bank Interest Rate: आम लोगों का बैंकों में जमा रुपया घाटे का सौदा साबित हो रहा है... वैसे तो आज भी विश्‍वास बैंकों की फ‍िक्‍स्‍ड डिपॉजिट स्‍कीम (FD Scheme) पर है, क्‍योंकि इन स्‍कीम में किसी तरह का जोखिम नहीं है, लेकिन जिस तरह से महंगाई दर बढ़ रही है, उसके मुकाबले एफडी की ब्‍याज दरें काफी कम है... बीते दो सालों में एफडी की ब्‍याज दरें आधी रह गई हैं और महंगाई गुना बढ़ गई है... जिसकी वजह से बैंकों में जमा रुपयों से होने वाली कमाई नेगेटिव हो रही है.. वहीं दूसरी ओर बैंकों में आपका रुपया सेफ भी नहीं है। हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है, बैंक के डिप्टी मैनेजर ने बैंक के लॉकर से करोड़ों रुपयों के जेवर गायब कर दिए...

Recommended