अंडरआर्म्स में खुजली क्यों होती है | अंडरआर्म्स में खुजली की असली वजह | Boldsky

  • 3 years ago
क्या आप बिना आस्तीन के कपडे पहनती हैं और अगर हां, तो आप उनमे कितना सहज महसुस करती हैं? अपने दोस्तों को किसी भी तरह के कपडे बिना किसी हिचकिचाहट के पहना देख आप दुखी हैं और ब्यूटी पार्लर जाकर इसका इलाज करने में भी आप शर्म महसुस कर रहीं हैं, तो यहां हम आपको बता रहे हैं कि काले बगलों का घरेलु उपचार आप कैसे करें? अंडरआर्म्स हमारे शरीर का एक नाजुक अंग है जो भले ही शरीर में छिपा या ढंका हुआ होता है लेकिन इसकी खूबसूरती भी बहुत महत्वपूर्ण होती है. हमारी बांहे ज़्यादातर समय ढंकी हुई होती हैं और इस पर धुप या बाहरी प्रभाव कम ही पड़ता है लेकिन फिर भी आपने गौर किया होगा कि कई लोगों की त्वचा का रंग तो गोरा होता है लेकिन उनके अंडरआर्म्स काले होते हैं. काले बगलों का मुख्य कारण हेयर रिमूवल क्रीम हो सकता है जो बालों को हटाने के लिए इस्तेमाल करते समय त्वचा पर काले निशान छोड़ जाता है. साथ ही वीडियो में जानते है अंडरआर्म्स में खुजली क्यों होती है ?

#UnderArmsMeKhujliKyuHotiHai

Recommended