Weight Gain होना हो सकता है Heart Fail होने का संकेत | Boldsky

  • 3 years ago
Swelling is a condition in which a type of fluid builds up in the tissues of your body. So your skin swells from that place. This condition is called edema in medical language. Sometimes swelling is also associated with heart failure. So in this case, we call the swelling congestion and in this case the fluid gets stuck in your tissues. However, there can be some other reasons for this condition i.e. edema, such as taking certain medicines, being pregnant, having any health condition related to kidney and liver, etc. So let's know what inflammation can affect your heart and what you can do to control it.

सूजन एक ऐसी स्थिति होती है जिसमें आपके शरीर के टिश्यूज़ में एक प्रकार का तरल इकठ्ठा हो जाता है। तो आपकी स्किन उस स्थान से फूल जाती है। इस स्थिति को मेडिकल भाषा में एडिमा (Edema) कहा जाता है। कई बार सूजन आना हृदय के फेलियर (Heart Failure) से भी जुड़ा हुआ होता है। तो इस केस में हम सूजन को कंजेशन कहते हैं और इस स्थिति में फ्लूइड आपके टिश्यूज़ में फंस कर रह जाता है। हालांकि इस स्थिति यानी एडिमा के कुछ अन्य कारण भी हो सकते हैं जैसे कुछ दवाइयों का सेवन करना, प्रेग्नेंसी होना, किडनी और लीवर से जुड़ी कोई स्वास्थ्य स्थिति हो जाना आदि। तो आइए जानते हैं कि सूजन आपके हृदय को प्रभावित कर सकती है और इसे नियंत्रित करने के लिए आप क्या कर सकते हैं।

#Heartfail #Healthvideo #swelling

Recommended