Rohit Sharma को उपकप्‍तानी से हटाना चाहते थे Virat Kohli

  • 3 years ago
विराट कोहली टीम इंडिया की कप्‍तानी छोड़ रहे हैं और अब नए कप्‍तान को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. विराट कोहली हालांकि टी20 की ही कप्‍तानी छोड़ने जा रहे हैं, वे वन डे और टेस्‍ट की कप्‍तानी करते रहेंगे. इस बीच कई नाम सामने आ रहे हैं, हालांकि रोहित शर्मा का नाम इसमें सबसे आगे बताया जा रहा है. हालांकि बीसीसीआई की ओर से अभी तक इस बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है, लेकिन सबसे प्रबल दावेदार वही हैं. इस बीच जैसे ही विराट कोहली ने कप्‍तानी छोड़ने का ऐलान किया, उसके बाद से कई खुलासे भी हो रहे हैं. बताया तो ये भी जा रहा है कि विराट कोहली नहीं चाहते थे कि रोहित शर्मा उनकी कप्‍तानी के दौरान उपकप्‍तान भी रहें. ये बात बीसीसीआई के ही एक अधिकारी ने बताई है, इसलिए इस पर विश्‍वास किया जा सकता है.
 

Recommended