VIDEO : अलवर MP महंत बालकनाथ योगी ने मांगा CM गहलोत से इस्तीफा, बोले-'राजस्थान बन रहा है ​तालिबान'

  • 3 years ago
अलवर, 15 सितम्बर। राजस्थान में भाजपा नेता कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं, मगर राजस्थान की तुलना पाकिस्तान व तालिबान तक से करने से नहीं चूक रहे हैं। राजस्थान विधानसभा में मदन दिलावर ने मेवात इलाके को मिनी पाकिस्तान बताया ज​बकि भाजपा नेता व अलवर सांसद महंत बालकनाथ योगी ने भिवाड़ी में तालिबान जैसे हालात बनाए हैं।

Recommended