चुनावी घोषणा पत्र तैयार करने में जुटा रालोद: किसान, छात्र और महिलाओं पर फोकस
  • 3 years ago
लखनऊ, 10 सितम्बर: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सारी पार्टियां अपनी अपनी तैयारियां शुरू कर चुकी हैं। राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) भी अपनी चुनावी तैयारियों में जुटा हुआ है। रालोद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मसूद अहमद ने कहा है कि बीजेपी सरकार से किसान, नौजवान, महिलाएं और छात्र सभी वर्ग परेशान हैं। सरकार लगातार किसानों की आवाज दबाने का प्रयास कर रही है। इसको लेकर पार्टी एक लोक संकल्प पत्र तैयार कर रही है जिसमें इन सभी वर्गों की समस्याओं को शामिल किया जाएगा। लोक संकल्प पत्र एक तरह से रालोद का चुनावी घोषणा पत्र होगा और रालोद के मुखिया दो अक्टूबर को लखनऊ में इसे जारी करेंगे।

Recommended