उत्तराखंड का अनोखा मेला: यहां देवता ने तय किया धान की कटाई का दिन, देखें वीडियो...
  • 3 years ago
Uttarakhand में उत्तरकाशी के गाजणा पट्टी के उडरी गांव में जाख देवता व चौरंगी वीर का मेला धूमधाम से मनाया गया। जाख देवता व चौरंगी वीर ने गांव में धान की कटाई का दिन नियत किया। ग्रामीण शीशपाल सिंह रावत ने बताया कि इस बार देवता ने 11 गते अश्विन से धान की कटाई का दिन नियत किया है। मेले की मान्यता के अनुसार जाख देवता व चौरंगी वीर उडरी गांव में धान की कटाई का दिन नियत करते हैं।
Recommended