Afghan women will be banned from playing sports in Afghanistan by Taliban | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago



Afghanistan is now ruled by the Taliban, the Taliban has gained power in Afghanistan by gun, That being said, many cricketers from Afghanistan have expressed serious concern over the condition of Afghanistan. The condition of women is even worse under the Taliban rule, it seems as if there is no place for women, the promises made by the Taliban after the occupation of Afghanistan have now turned out to be false, many women going to college and university The Taliban have now banned their playing.





अफगानिस्तान में अब तालिबान का राज है, तालिबान ने अफगानिस्तान में बंदुक के बल सत्ता हासिल कर ली है, तालिबान के अत्याचारों की वीडियो और तस्वीरें दुनियाभर में देखी गई, तालिबान की पहचान धर्मिक कट्टरता को बढ़ावा देने और मानवाधिकार को कुचलने वालों के रूप में देखा जा रहा है, अफगानिस्तान के कई क्रिकेटरों ने अफगानिस्तान के हालत पर गंभीर चिंता जताई है। तालिबान राज में महिलाओं की हालत तो और भी ज्यादा खराब है, ऐसा लगता है मानों महिलाओं के लिए कोई जगह नहीं है, अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान की तरफ से किए गए वादे अब झूठे निकले हैं, कॉलेज और यूनिवर्सिटी जाने वाली महिलाओं पर कई तरीके के प्रतिबंध लगा दिए गए है, महिलाओं के लिए पारंपरिक कपड़े और नकाब पहनना का फरमान जारी करने के बाद तालिबान ने अब उनके खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

#Taliban #AfghanWomen #playingsport
Recommended